गंगापार, मार्च 9 -- थाना बहरिया क्षेत्र के नहर की पटरी पर गोपालापुर में एक बाइक सावार ने साइकिल सवार को जोरदार टक्कर मार दी जिससे साइकिल सवार बुरी तरह से जख्मी हो गया। जानकारी के अनुसार छेदीलाल निवासी गोपालापुर, सारीपट्टी करनाईपुर बाजार से अपने घर गोपालपुर जा रहा था। नहर पर स्थित एक राइस मिल के पास बिना नम्बर की एक बाइक सवार तेज रफ्तार से आकर साइकिल में टक्कर मार दिया जिससे छेदीलाल पक्की सड़क पर गिर पड़ा और उसके सिर में गम्भीर चोट आ गयी । आस-पास के लोग मौके पर पहुंचकर छेदी लाल के घर पर सूचना दी। सूचना पाकर उसकी पुत्री किरन सरोज ने एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां पर उसकी हालत गम्भीर देखते हुए जिला अस्पताल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...