गाजीपुर, सितम्बर 15 -- रेवतीपुर। थाना क्षेत्र के ताड़ीघाट- बारा नेशनल हाईवे स्थित रामवृक्ष का पुरा गांव के पास बाइक सवार ने राहगीर को धक्का मार दिया। इसमें दोनों को गंभीर चोट आई। घटना को देखकर लोग मौके पर दौड़ कर आए। आनन- फानन में निकट के स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराए। हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। बाद में दोनों घायलों को वाराणसी भेज दिया गया। थाना गहमर अंतर्गत खुदरा गांव निवासी 27 वर्षीय सूबेदार बाइक से बाजार जा रहा था। इसी दौरान सामने से रेवतीपुर गांव निवासी 55 वर्षीय अभिराम आ रहे थे। देखते ही देखते बाइक सवार ने राहगीर को टक्कर मार दिया। इस दौरान बाइक सवार जमीन पर गिर गया। अभिराम को भी गंभीर चोट आई। घटना को देखकर ग्रामीण मौके पर भाग कर आएा। दोनों को अचेत देखकर एंबुलेंस बुलाया। रेवतीपुर सीएचसी ले गये। हालत गंम...