रुद्रपुर, अगस्त 25 -- खटीमा। पहेनिया निवासी एक युवती ने अज्ञात बाइक सवार युवकों पर उसकी साइकिल में टंगा पर्स उड़ाने का आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि उसके पर्स में एक मोबाइल फोन और हजार रुपये की नगदी थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले में जांच शुरू कर दी है। पहेनिया निवासी प्रीती राणा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में कहा कि वह पहेनिया अपने घर से बानूसी की ओर जा रही थी। जैसे ही वह बानूसी गुरुद्वारे से आगे बानूसी को जाने वाले कट रास्ते के करीब पहुंची तो उसकी साइकिल की चेन उतर गयी। वह चेन ठीक करने के लिए साइकिल से उतरकर नीचे जमीन पर बैठकर चैन ठीक करने लगी। इतने में ही खटीमा की ओर से लगभग दो बजे मोटरसाइकिल में सवार हरे रंग की शर्ट व गले में सफेद रंग का गमछा डालें युवक ने उसकी साइकिल के आगे लगे रखे पर्स को चोरी कर भाग गया। पुलिस ने अज्ञात आरोप...