मेरठ, दिसम्बर 14 -- किठौर। मेरठ-गढ़ रोड से संबद्ध खंदरावली चौराहे पर खड़े युवक को एक बाइक सवार ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में घायल युवक को छोड़कर आरोपी बाइक वहीं छोड़ फरार हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने घायल को तत्काल अस्पताल पहुंचाया और घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई। हापुड़ के अठसैनी निवासी जुबेर पुत्र हसरत ने बताया कि उनका भाई जुनैद खान किसी काम से खंदरावली जा रहा था। माछरा से आगे खंदरावली चौराहे पर खड़ा होकर वह ऑटो का इंतजार कर रहा था तभी अमरपुर की तरफ से तेज रफ्तार बाइक सवार ने गलत दिशा में आकर जुनैद को टक्कर मार दी। इससे जुनैद गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद चालक बाइक मौके पर ही छोड़कर भाग निकला। प्रत्यक्षदर्शियों ने जुनैद को मेरठ के निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जुबेर ने पुलिस से आरोपी बाइक सवार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की...