गंगापार, दिसम्बर 16 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के सेमरिहा संपर्क मार्ग मोड़ पर सोमवार दोपहर बाद बैठे बुजुर्ग का बाइक की टक्कर लगने से कुछ ही देर में मौत हो गई जिनका अंतिम संस्कार परिजनों ने मंगलवार को सिरसा घाट गंगा किनारे कर दिया। सेमरिहा गांव के रहने वाले 80 वर्षीय बुजुर्ग चिंतामणि पुत्र जयकरन घर से टहलने निकले थे। जैसे ही वो कोरांव से कोहड़ार मुख्य मार्ग पर सेमरिहा संपर्क मार्ग के मोड़ पर पहुंचकर दोपहर तीन बजे के बाद बैठे थे। इसी वक्त कोहड़ार की तरफ से कोरांव जा रहे बाइक सवार उन्हें जोरदार टक्टर मारते हुए निकल गया अगल बगल के लोग दौड़ कर उनके पास पहुंचे और परिजनों को सूचना दी परिजन लेकर उनको जैसे ही घर पहुंचे कुछ क्षणों में उनकी मौत हो गई बुजुर्ग को टक्कर मारने वाले बाईक सवार का कोई रता पता नहीं चल पाया। मृतक चिंतामणि के...