जहानाबाद, नवम्बर 16 -- जहानाबाद। शहर के अरवल मोड के समीप शनिवार की शाम तेज रफ्तार से वाहन चला रहे एक युवक ने एक बुजुर्ग को धक्का मार कर बुरी तरह घायल कर दिया। घायल रामेश्वर प्रसाद शहर के ही निवासी हैं। उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। घटना के संबंध में बताया गया है कि उक्त बुजुर्ग अरवल रोड के समीप से जा रहे थे। इस दौरान तेज गति से बाइक चलाकर आए युवक ने उन्हें धक्का मारा और फरार हो गया। सड़क पर गिरे बुजुर्ग को लोगों ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...