महाराजगंज, अप्रैल 21 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। घुघली थाना क्षेत्र के शिकारपुर मुख्य मार्ग पर स्थित साईं मंदिर के समीप रविवार की देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। तेज रफ्तार रही एक बाइक ने सड़क किनारे खड़े दो बारातियों को जबरदस्त टक्कर मार दी। इस हादसे में दो की मौत हो गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल की हालत गंभीर देख उसे रेफर कर दिया गया। बाइक पर तीन युवक सवार बताए जा रहे हैं। साईं मंदिर के निकट स्थित एक मैरेज हाल में खुटहा से बारात आई थी। इसमें शामिल होकर भोजन करने के बाद बिहार राज्य के वैशाली जनपद निवासी संतोष (38) व श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के परतावल निवासी हनुमान (40) सड़क किनारे खड़े होकर आपस में बात कर रहे थे। इसी दौरान घुघली कस्बे की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एक बाइक ने दोनों बारातियों को टक्कर मार दी, जिससे दोनों बारातियों ...