सुल्तानपुर, नवम्बर 7 -- सुल्तानपुर में नशे में धुत था बाइक सवार, गंभीर हालत में लखनऊ रेफर सुल्तानपुर। लखनऊ-बलिया हाइवे पर गोसाईंगंज बाजार में बीती रात एक सड़क हादसा हुआ। नशे में धुत एक बाइक सवार युवक ने पैदल जा रहे व्यक्ति को टक्कर मार दी। इस दुर्घटना में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना गुरुवार रात गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के बाजार में हुई। कस्बा निवासी सत्य साहू (पुत्र फूल चंद्र साहू) अपनी कपड़े की दुकान बंद कर हाइवे से पैदल घर लौट रहे थे। जब वे बाजार में पोस्ट ऑफिस के पास पहुंचे, तभी एक तेज रफ्तार बाइक सवार ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि सत्य साहू सड़क पर गिर गए। हादसे में बाइक सवार युवक भी सड़क पर गिर गया। उसने हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोनों घायलों...