मुरादाबाद, नवम्बर 3 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर और दारापुर के बीच हाईवे पर ई-रिक्शा सवार महिलाओं से बाइक सवार ने झपट्टा मारकर बैग छीन लिया, जिसमें पाजेब और कॉस्मेटिक का सामान था। घटना को लेकर हड़कंप मच गया। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के गांव दारापुर निवासी रश्मि शर्मा पत्नी विकास शर्मा अपनी जेठानी सोनी शर्मा पत्नी सचिन शर्मा के साथ शरीफ नगर से पाजेब खरीदने के लिए गई थी। देवरानी जेठानी ने ज्वेलर्स से चांदी की और आर्टिफिशियल पाजेब खरीदी और एक अन्य दुकान से कॉस्मेटिक का सामान खरीदने के बाद दोनों ने सोमवार की दोपहर ई-रिक्शा बुक किया और दारापुर के लिए चल पड़ी। ई-रिक्शा शरीफ नगर ठाकुरद्वारा मार्ग से जैसे ही दारापुर की ओर मुड़ा, बाइक सवार बदमाश ने रिक्शा में किनारे पर बैठी महिला से बैग लिया। बैग में दोनों पाजेब और कॉस्म...