जमुई, अप्रैल 6 -- झाझा । नगर संवाददाता एक बाईक सवार ने एक खड़ी ट्रैक्टर में टक्कर मार दी। शनिवार को घटी इस घटना में बाईक चालक और बाइक पर बैठी चालक की चाची गम्भीर रूप से घायल हो गए। जानकारी अनुसार अपने घर जाने के दौरान सड़क किनारे खड़ी ट्रैक्टर में बाईक चालक के द्वारा सीधे जाकर टक्कर मारने की यह घटना काबर लहरनियाटांड़ मुख्य मार्ग स्थित छुछनरिया मोड़ के पास हुई। घटना की जानकारी मिलने के बाद परिजन दोनों घायलों को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। घायल की पहचान करहरा गांव के रहने वाले जितेंद्र कुमार और उनकी चाची सरस्वती देवी के रूप में हुई। घायलों का इलाज डॉक्टर बीके राय के द्वारा किया गया लेकिन स्थिति नाजुक रहने पर दोनो को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल जमुई रेफर कर दिया गया। दोनो घायलों को परिजनों ने सरकारी अस्पताल से बेहतर इलाज के लिए निजी अस्पता...