बिजनौर, जुलाई 11 -- नहटौर। हरिद्वार से जल लेकर आ रहे कांवड़िए को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। गुस्साए कांवड़ियों ने जाम लगा दिया। कांवड़ियों ने बाइक की फोटो खींचकर पुलिस को देते हुए गिरफ्तार करने की मांग की। शुक्रवार दोपहर हरिद्वार से जल लेकर लौट रहे बुलंदशहर के कांवड़िए को कोतवाली देहात रोड स्थित ग्राम स्यालू नगला के पास बाइक सवार ने टक्कर मार दी। कांवड़ियों ने विरोध किया तो आरोपी बाइक सवार ने अभद्रता कर दी। इस पर कांवड़ियों ने बाइक की फोटो खींच ली। इस बीच आरोपी भाग गया। कांवड़ियों ने आरोपी बाइक चालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर सड़क पर बाइकें खड़ी कर जाम लगा दिया। पुलिस के समझाने के बाद कांवड़िए गंतव्य की ओर रवाना हो गए। वहीं पुलिस में फोटो के आधार पर आरोपी बाइक चालक को हिरासत में ले लिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर अभय कुमार पांडे ने भी कांवड़...