फिरोजाबाद, मार्च 1 -- शिकोहाबाद के मोहल्ला रुकनपुर में बाइक हटाने को लेकर नाराज बाइक सवार ने ई रिक्शा चालक को बेरहमी से मारपीट कर घायल कर दिया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। सनी पुत्र रणवीर सिंह निवासी ग्राम नौशहरा 27 फरवरी की सुबह अपने ई रिक्शा से सटरिंग का सामान लेकर रूकनपुर से मेला बाग के लिए ले जा रहा था। इसी दौरान रूकनपुर में राशिद हलवाई की दुकान के सामने बीच रास्ते पर पल्सर बाइक सड़क के बीच में खड़ी थी। आरोप है कि जब सनी ने बाइक सवार से बाइक को हटाने के लिए तो उसने गाली-गलौज शुरू कर दी। ई रिक्शा चालक के सिर पर ईट से प्रहार कर लहूलुहान कर दिया। भीड़ को देखकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर बाइक सवार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्...