हापुड़, जून 29 -- कोतवाली क्षेत्र के गांव सिखेड़ा में रविवार की शाम को बाइक सवार दो नाबालिगों को छोटा हाथी ने पीछे से टक्कर मार दी। जिससे सड़क पर दोनों गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। पिकअप चालक दोनों को निजी अस्पताल लेकर पहुंचा। जहां एक की उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं दूसरे का गंभीर हालत में उपचार चल रहा है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार गांव सिखेड़ा निवासी 14 वर्षीय आयुष अपने पड़ोस के रहने वाले 15 वर्षीय अभिषेक के साथ बाइक से सवार होकर पिलखुवा किसी काम से आ रहे थे। जैसे ही न्यू सैनिक स्कूल से थोड़ा आगे पहुंचे, तो पीछे से आ रहे छोटा हाथी चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे दोनों सड़क पर गिर कर गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक ने दोनों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया और उनके परिजनों को सूचना दी। परिजन को सड़क हादसे...