बुलंदशहर, अगस्त 20 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के गांव झमका के निकट राजवाहा पटरी पर मंगलवार की दोपहर को बाइक सवार बदमाशों ने युवक से 50 हजार रुपये नकदी व मोबाइल लूट लिया। साथ ही आरोपियों ने युवक के साथ पिटाई भी की। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बगराई गांव निवासी पंकज ने बताया कि मंगलवार की दोपहर को वह खुर्जा में बैंक खाते से नकदी निकालने आए थे। पीड़ित के अनुसार उसके पास दस हजार रुपये पहले से ही थे। इसके बाद खुर्जा में पहासू रोड स्थित एक जन सेवा केंद्र से 40 हजार रुपये निकलकर घर जा रहे थे। इसी दौरान वह झमका गांव से बगराई की ओर जाने वाली रजवाहे पटरी पर पहुंचे। जहां बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ओवरटेक करते हुए एक बाइक पर सवार चार युवक वहां आ गए। आरोपियों ने पीड़ित की बाइक को रुकवा लिया। पंकज ने बताया कि वह कुछ समझ पाते इससे पहले आरोपियों ...