हाथरस, नवम्बर 12 -- हाथरस। बाइक सवार नकाबपोशों ने राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर स्कूल के बाहर दसवीं के छात्र के साथ मारपीट कर दी। इस बात की जानकारी मिलने पर छात्र के परिवार के लोग मौके पर आ गए। मामले की शिकायत के बाद पुलिस ने घायल छात्र को उपचार के लिए जिला अस्पताल भेजा। कोतवाली हाथरस गेट क्षेत्र की नेहरू कॉलोनी निवासी प्रांजल चौधरी पुत्र विनय चौधरी राजेंद्र लोहिया विद्या मंदिर में दसवीं कक्षा में पढ़ता है। बुधवार की दोपहर को स्कूल की छुट्टी के बाद छात्र पैदल-पैदल अपने घर जा रहा था। इसी दौरान स्कूल के बाहर एक बाइक पर सवार हो तीन नकाबपोश आए और छात्र के साथ मारपीट करने लगे। छात्र ने मारपीट करने वालों के हाथ जोड़े, लेकिन फिर भी वह नहीं माने और उसे पीटते रहे। जिससे छात्र घायल हो गया। आरोपी मारपीट कर मौके से फरार हो गए। इस बात की जानकारी मिलने ...