प्रतापगढ़ - कुंडा, मई 19 -- पट्टी। स्थानीय रामराज इंटर कॉलेज के दो शिक्षक विद्यालय के कार्य से जिला मुख्यालय जाने के दौरान रास्ते में दुर्घटना का शिकार हो गए। दोनों शिक्षक दिन में 11:30 बजे जिला मुख्यालय जा रहे थे। पट्टी-प्रतापगढ़ मार्ग पर बनीतेरहमील के नहर के करीब अचानक मोड़ से वाहन सामने आ जाने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई। दुर्घटना में बाइक सवार शिक्षक सतीश पांडेय एवं जगन्नाथ यादव गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना में घायल शिक्षकों को अस्पताल ले जाया गया। सूचना पर अन्य शिक्षक भी अस्पताल पहुंचे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...