छपरा, मई 24 -- छपरा, हमारे संवाददाता । छपरा -सीवान मुख्य मार्ग पर एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मार दी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से जख्मी हो गया। यह घटना रिविलगंज गंज थाना क्षेत्र के एक स्कूल के पास फोर लेन के समीप हुई। मृतक भगवान बाजार थाना क्षेत्र के काशी बाजार मोहल्ले का रहने वाला 46 वर्षीय सुभाष कुमार राय बताया जाता है। घायल 36 वर्षीय सुनील कुमार हैं। घायलावस्था में दोनों को छपरा सदर अस्पताल की इमरजेंसी में लाया गया था जहां डॉक्टर ने सुभाष को मृत घोषित कर दिया। घायल ने बताया कि हम दोनों बाइक से एकमा तिलक में जा रहे थे। इस दौरान एक अनियंत्रित पिकअप वैन ने टक्कर मार दी जिससे सुभाष की घटनास्थल पर मौत हो गई थी। भगवान बाजार पुलिस ने घायल का बयान दर्ज किया है। रात में ही सदर अस्पताल में प...