एटा, जून 24 -- किला रोड के पास से कार ने बाइकसवार दो लोगों को रौंद दिया। टक्कर लगने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक की मौत के बाद परिवार में कोहराम मच गया। घरवालों के अनुसार बाइक से बाजार करने आ रहे थे इसी समय हादसा हुआ है। थाना अवागढ़ के गांव सहनौआ निवासी मुकुल कुमार ने बताया कि सोमवार शाम को भाई अनुज, उनके दोस्त मुनीश (20) पुत्री हरीबाबू निवासी नगला इमलिया के साथ बाइक से बाजार करने अवागढ़ आ रहे थे। बाइक कस्बा अवागढ़ के पास किला रोड पर पहुंची। वही पर कार की चपेट में आ गए। दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। बताया जा रहा है कि टक्कर लगने के बाद बाइकसवार काफी दूर उछलकर कर जा गिरे। घायलों को स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया। हालत गंभीर देखते हुए दोनों को आगरा रेफर कर दिया। आगरा ले जाते समय रास्ते में मुनीश की म...