पटना, जून 8 -- पटना-गया मुख्य मार्ग पर गौरीचक के पास बाइक सवार दो रिश्तेदारों को ट्रक ने कुचल दिया। जिसमें बहनोई बबलू कुमार (38) की मौत हो गई। वहीं, उसके 30 वर्षीय साला पप्पू कुमार गंभीर रूप से घायल है। घटना शुक्रवार देर शाम की है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं, जख्मी युवक को एनएमसीएच भेजा गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर फरार है। पुलिस के अनुसार, पचरुखिया थाने के मानसिंगपुर गांव निवासी जगदीश राम का पुत्र बबलू कुमार अपने साला लोहानीपुर निवासी पप्पू कुमार के साथ बाइक से बहुआरा बारात जा रहे थे। गौरीचक पावर ग्रिड के पास पटना की ओर जा रहे ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे मौके पर ही बबलू की मौत हो गई। वहीं, पप्पू गंभीर रूप से जख्मी है। थानाध्यक्ष अर...