पूर्णिया, अक्टूबर 8 -- जानकीनगर, एक संवाददाता। रूपेश्वरी ओपी पुलिस ने बाइक सवार दो युवक को एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। ओपी प्रभारी कुमारी अनुष्का रानी ने कहा कि बीती रात विशेष छापेमारी अभियान के दौरान रात 9.30 मुरलीगंज नहर के पास रमजानी फाटक की ओर से एक बाइक पर दो युवक सवार पकड़ा गया। दोनों पुलिस वाहन देखकर भागने लगे थे जिसे जवानों ने खदेड़कर कर पकड़ लिया। तलाशी के क्रम में बाइक के पीछे में बैठे युवक के पैंट के दाएं पैकेट से एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। इसके बाद दोनों युवक को हिरासत में लिया गया। गिरफ्तार युवक रमजानी निवासी कुंदन कुमार पिता जिंबू मंडल एवं रत्नपट्टी निवासी सत्यवीर कुमार मंडल पिता स्व. मंहन्तु है। ओपी प्रभारी ने कहा कि अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस गश्त तेज कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...