मुजफ्फर नगर, अगस्त 20 -- कस्बे के मुख्य बाजार में दो बाइक सवार दो ठग एक कपड़ा व्यापारी से 4700 रुपये के कपड़े की ठगी करके फरार हो गए। पीड़ित ने पुलिस से शिकायत की है। गांव जडवड निवासी सुरेंद्र पुत्र बदलू सिंह ने थाने में तहरीर देते हुए बताया कि मीरापुर के कॉपरेटिव बैंक के समीप कान्हा मार्केट में उसकी रेडीमेड़ कपडों की दुकान है। उसने बताया कि सोमवार की देर शाम एक बाइक सवार दो युवक उसकी दुकान पर आए और दोनों ने उसके यहां से 4700 रुपये के कपड़े खरीदे। भगुतान के लिए युवकों ने आनलाइन पेमेंट करने को कहा तो युवकों ने कोड स्कैन करके उसे बोल दिया कि भुगतान कर दिया। व्यापारी को शक हुआ तो उसने उन्हे रोकने का प्रयास किया तो आरोपी व्यापारी को धक्का देकर बाइक लेकर फरार गए। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है। बता दें कि पूर्व में भी कस्बे के कई व्...