बहराइच, जून 30 -- बहराइच। बाइक सवार दो युवकों ने फायरिंग करके शहर में दहशत फैला दी। नगर कोतवाली इलाके के काजीपुरा दक्षिणी इलाके में रविवार की देर रात घटना से राहगीरों में भगदड़ मच गई। कुछ देर के लिए गली में सन्नाटा पसर गया। फायरिंग करके युवक आसानी से निकल गए। इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस हरकत में आई है। छानबीन की जा रही है। वायरल वीडियो की पुष्टि हिन्दुस्तान नहीं करता है। फायरिंग करने वाले युवकों की मंशा क्या थी इसका पता नहीं लेकिन दोनों आसानी से बाइक से उतरे पीछे बैठे युवक ने आगे आकर तमंचा निकाला और फायरिंग कर दी। दूसरे युवक ने भी फायरिंग करने की कोशिश की लेकिन वह फायरिंग नहीं कर पाया। पुलिस सम्बंधित इलाके में लोगों से पूछताछ कर रही है। सीसीटीवी से चेहरे की पहचान करके लोगों से जानकारी जुटाई जा रही है हालांकि पुलिस ने अभी इस बारे म...