मैनपुरी, दिसम्बर 8 -- कोतवाली क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम स्थित मकान पर बाइक सवार युवकों ने दहशत फैलाने के लिए तमंचों से फायरिंग की। फायरिंग की यह घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई। गोली लगने से घर में खड़ी कार का शीशा भी टूट गया। घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को दी गई तो पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। कोतवाली क्षेत्र के महालक्ष्मीपुरम निवासी आरती चौहान ने पुलिस को तहरीर देकर शिकायत की कि रविवार की रात दो बाइक सवार युवक उनके घर के सामने रुके और दोनों ने एक-एक गोली उनके घर को निशाना बनाकर चलाई। गोली चलने की आवाज आई तो परिवार के लोग बाहर निकले। पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में दो युवकों के बिना नंबर की बाइक से आने और गोली चलाकर जाने की घटना कैद हो गई है। आरती का कहना है कि उनके पति शिक्षक अशोक चौहान की हत्या कर दी गई थी। ज...