गाज़ियाबाद, दिसम्बर 19 -- लोनी। अंकुर विहार क्षेत्र की नसबंदी कॉलोनी में ट्रक ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से एक युवक के दाएं पैर की हड्डी टूट गई। अंकुर विहार थाना क्षेत्र की अल्वी नगर कॉलोनी निवासी अकबर अली का पुत्र फरहान अली और भतीजा अमन 11 दिसंबर सुबह बाइक से किसी कार्य से बलराम नगर कॉलोनी जा रहे थे। जब वह नसबंदी कॉलोनी के पास पहुंचे तो एक ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। इससे दोनों युवक रोड पर जा गिरे। उन्होंने बताया कि टक्कर लगने से भतीजे अमन के दाएं पैर की हड्डी टूट गई। घटना को अंजाम देने के बाद चालक मौके से फरार हो गया। उन्होंने गंभीर रूप से घायल भतीजे को जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। एसीपी अंकुर विहार ज्ञान प्रकाश राय ने बताया कि पीड़ित के परिजन की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। पुलिस मामले ...