बुलंदशहर, फरवरी 17 -- कोतवाली देहात क्षेत्र में गांव ताजपुर के निकट तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दो युवकों को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरे की हालत चिंताजनक बनी हुई है। घायल युवक को प्राथमिक उपचार के बाद हायर मेडिकल सेंटर रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात सिकंदराबाद के गांव वीरखेड़ा निवासी नितिन उर्फ नीतू (42वर्ष) बाइक से अपने साथी अमित निवासी वीरखेड़ा के साथ गांव ताजपुर से अपने घर लौट रहा था। कोतवाली देहात क्षेत्र में बुलंदशहर-सिकंदराबाद हाईवे पर गांव ताजपुर के निकट ही एक कार ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल में चिकित्सकों ने नितिन उर्फ नीतू को मृत घोषित क...