अलीगढ़, जुलाई 25 -- अलीगढ़, संवाददाता। रोरावर थाना क्षेत्र के दिल्ली-कानपुर हाइवे स्थित नायरा पंप के पास गुरुवार की रात बाइक लेकर जा रहे दो भाइयों को ट्रक ने रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। लोधा थाना क्षेत्र के गांव असनेता निवासी करन (19) पुत्र साहब सिंह मीट फैक्ट्री में नौकरी करता था। परिवार में पांच बहन भाइयों में सबसे छोटा था। परिजनों के अनुसार गुरुवार की रात भाई आकाश के साथ मीट फैक्ट्री जा रहा था। हाइवे पर पहुंचते ही बाइक का पैट्रोल खत्म हो गया। दोनों बाइक को पैदल-पैदल लेकर जा रहे थे। नायरा पंप के पास पीछे से आ रहे ट्रक ने दोनों को रौंद दिया। करन ट्रक के पहिए के नीचे आ गया और मौके पर ही मौत हो गई जबकि भाई आकाश सड़क के दूसरी ओर जा गिरा। आरोपी चालक ट्रक लेकर फरार हो गया। पुलिस ने ...