गाज़ियाबाद, जुलाई 8 -- लोनी। ट्रोनिका सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर दो में शनिवार शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने घर के बाहर खड़ी महिला के गले से सोने की चेन झपट ली। पीड़िता के पति की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। ट्रोनिका सिटी सेक्टर दो में देवेंद्र सिंह रहते है। उन्होंने बताया कि शनिवार शाम पत्नी सुदेश घर के बाहर दरवाजे पर खड़ी थी। इस दौरान एक बाइक पर आये दो बदमाशों ने पत्नी के गले से दस तोले सोने की चेन झपट ली। झपटमारी के दौरान पत्नी ने चेन को पकड़ने का प्रयास किया, जिससे चेन टूट गई। उन्होंने बताया कि पत्नी के शोर मचाने पर बदमाश घटना को अंजाम देकर बाइक से फरार हो गये। उन्होंने मामले की शिकायत पुलिस से की है। एसीपी लोनी सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर रिपोर्ट दर्ज की गई है। आस पास लगे सीसीटीवी कैमर...