मैनपुरी, नवम्बर 24 -- थाना क्षेत्र के ग्वालियर बरेली हाईवे पर ग्राम नगला केहरी के सामने बारात से लौट रहे बाइक सवार चचेरे भाइयों की दर्दनाक मौत हो गई। रविवार की रात में ये सड़क हादसा हुआ। अज्ञात वाहन की टक्कर से एक युवक की मौके पर दूसरे युवक की जिला अस्पताल से आगरा ले जाते समय मौत हो गई। चचेरे भाइयों की मौत की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिए। जनपद एटा के थाना नयागांव क्षेत्र के ग्राम दादू असगरपुर निवासी 28 वर्षीय अभय प्रताप पुत्र कुंवरपाल गांव के ही अपने चचेरे भाई गौरव पुत्र महेंद्र पाल के साथ रविवार को किशनी में आयोजित शादी समारोह में शामिल होकर गांव वापस लौट रहा था। बेवर थाना क्षेत्र के बेवर कुसमरा मार्ग पर ग्राम नगला केहरी के पास देर रात लगभ...