पटना, नवम्बर 25 -- पटना-मोकामा फोरलेन पर अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दादा और पोते को कुचल दिया। जिसमें मौके पर अर्जुन पांडे की मौत हो गई। जबकि उनका पोता केशव कुमार गंभीर रूप से घायल है। घटना सोमवार को पूरा गांव के पास की है। एनटीपीसी थाने के ढीवर दरियापुर गांव निवासी अर्जुन पांडे शिव कटिहार के सीमापुर में स्थित एक मंदिर में पुजारी थे। वे अपने साले के बेटे की शादी समारोह में पोते केशव कुमार के साथ बख्तियारपुर के करनौती गांव आए थे। वहां से दादा और पोता बाइक पर सवार होकर घर लौट रहे थे। बाइक केशव कुमार चला रहा था। पूरा गांव के पास फोरलेन पर अचानक किसी अज्ञात वाहन से उनकी बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। जिसमें अर्जुन पांडे की मौके पर मौत हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने केशव कुमार को अस्पताल में भर्ती करा दिया। जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा र...