रांची, अगस्त 11 -- रातू, प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के एसबीएम गेट के पास शनिवार की रात सात बजे राखी खरीद रही महिला से बाइक सवार दो उचक्के चेन छीनकर फरार हो गए। चाणक्युपरी निवासी गोपाल झा की पत्नी शाम में राखी खरीद रही थी उसी दौरान दोनों उचक्के चेन छीनकर फरार हो गए। पीड़िता ने बताया कि जिस चेन की छिनतई हुई वह रोल गोल्ड की थी इसलिए उसने शोर नहीं मचाया। इस संबंध में रातू पुलिस को कोई सूचना नहीं दी गई। छिनतई की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...