अलीगढ़, मई 29 -- अलीगढ़। हिन्दुस्तान संवाद जवां थाना क्षेत्र के बाईपास पर मंगलवार की रात मिक्सर मसीन ने बाइक सवार दो दोस्तों को रौंद दिया। हादसे में एक युवक की मौत हो गई। जबकि दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे के बाद आरोपी चालक मिक्सर लेकर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया। गांव रामपुर निवासी आकाश (35) पुत्र मेघसिंह फर्नीचर का काम करता था। परिवार में दो बच्चे हैं। परिजनों के अनुसार मंगलवार की रात वह अपने दोस्त कपिल के साथ बाइक से बाजार गया था। वापस लौटते समय बाईपास पर पहंुचते ही सामने से आ रही मिक्सर मशीन ने बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा देख राहगीरों की भीड़ एकत्रित हो गई। मौका मिलते ही आरोपी चालक मशीन लेकर फरार हो गया। आनन-फानन में परिजन दोनों को सीएचस...