हमीरपुर, दिसम्बर 10 -- राठ, संवाददाता। बाइक सवार देवर-भाभी को जराखर मोड़ के पास अचानक सड़क पर आए वनरोज से टकरा गए। इससे भाभी गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे प्राथमिक उपचार के बाद झांसी और फिर वहां से ग्वालियर रेफर किया गया था, लेकिन वहां पहुंचने से पूर्व ही उसकी मौत हो गई। अचानक हुई इस घटना से मृतका के घर कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मझगवां थानाक्षेत्र के नौरंगा गांव निवासी संतोष सिंह ने बताया कि कल मंगलवार दोपहर वह 45 वर्षीय भाभी संतोषरानी पत्नी स्व.हरि सिंह राजपूत के साथ खरीदारी करने राठ आया था। दोपहर बाद बाइक से दोनों लोग घर लौट रहे थे। तभी जराखर मोड़ के आगे पेट्रोल पंप के पास बाइक से अचानक आया वनरोज टकरा गया। जिससे बाइक पर पीछे बैठी भाभी संतोषरानी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गई। जिन्हें इलाज के लिए सी...