जहानाबाद, अगस्त 19 -- घोसी निज़ संवाददाता घोसी थाना क्षेत्र के साहोविगहा के समीप नहर सड़क पर एक युवक को घायल अवस्था में पुलिस की गस्ती गाड़ी ने इलाज को लेकर मंगलवार की दोपहर घोसी पीएचसी में भर्ती कराया। घायल युवक की पहचान अमन कुमार के रूप में की गई है जो गया जी जिले के बेला थाना क्षेत्र के बेला गांव का निवासी बताया जाता है। घायल युवक का प्राथमिक इलाज करने के बाद घोसी पीएचसी के चिकित्सक ने बेहतर इलाज को लेकर जहानाबाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया है। घटना की जानकारी युवक के परिजनों को दे दी गई है। इस संदर्भ में परिजनों का बताना है कि युवक अपनी बहन के घर जा रहा था इसी दौरान साहो बीघा के समीप बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गया और वह अचेता अवस्था में सड़क किनारे गिरा पड़ा था। इस दौरान पुलिस की गुजर रही गस्ती गाड़ी की नजर पड़ी और पुलिसकर्मियों ने उसे इलाज को लेक...