बहराइच, मई 9 -- मिहींपुरवा संवाददाता। सुजौली थाना क्षेत्र के मोटरसाइकिल सवार दरोगा व दीवान पर तेंदुए ने छलांग लगा दिया ।शुक्र रहा कि बाइक की गति तेज होने की वजह से हमले से बाल-बाल बच गए। कतर्नियाघाट वन्य जीव प्रभाग के कतर्नियाघाट रेंज अंतर्गत बिछिया गिरजापुरी मार्ग पर तेंदुए का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शाम को मोटरसाइकिल से सुजौली थाना क्षेत्र के गिरजापुरी चौकी प्रभारी राजकुमार यादव एवं दीवान शिवकुमार यादव बिछिया बाजार से सिंचाई कॉलोनी स्थित चौकी जा रहे थे। उसी दौरान बिछिया गिरजापुरी मार्ग पर तेंदुए ने अचानक उन पर छलांग लगा दिया । तब तक उनकी नजर तेंदुए पर पड़ी और दीवान ने शोर मचाते हुए बाइक की गति बढ़ा दी ।इसके बाद तेंदुआ जंगल में चला गया। चौकी प्रभारी राजकुमार यादव ने बताया कि तेंदुए के हमले से दोनों बाल बाल बच गए।

हिंदी हिन्दुस्...