बुलंदशहर, जून 29 -- थाना अहमदगढ़ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में करीब दो दर्जन से अधिक दबंग बाइक पर स्टंटबाजी करते नजर आ रहे हैं। कुछ युवक हाथों में हथियार, लाठी-डंडे और तलवार भी लहराते देखे जा सकते हैं। वीडियो सामने आने के बाद थाना पुलिस ने कड़ी कार्रवाई करते हुए चार युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। थाना अहमदगढ़ क्षेत्र का सोशल मीडिया पर वीडियो सामने आया है। यहां करीब दो दर्जन से अधिक युवक मोटरसाइकिलों पर बैठकर स्टंटबाजी कर रहे हैं। कुछ युवकों ने हाथों में हथियार, लाठी-डंडे, तलवार आदि भी पकड़े हुए हैं। वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड भी किया गया है। वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि यह अहमदगढ़-शिकारपुर मार्ग पर बनाया गया है। इस वीडियो के सामने आते ही थाना पुलिस ने सात नामजद गौरव, मोहित फौजी,...