मुजफ्फरपुर, मार्च 2 -- बोचहां, हिन्दुस्तान संवाददाता। मझौली कटरा एनएच 527 सी के बहलोलपुर घाट पर शनिवार की रात अनियंत्रित होकर बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। उसपर सवार दंपत्ति घायल हो गए। डायल 112 ने उन्हें इलाज के लिए बोचहां अस्पताल में भर्ती कराया, जहां महिला की स्थिति को गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने एसकेएमसीएच रेफर कर दिया। घायलों की पहचान सीतामढ़ी के नानपुर थानाक्षेत्र के बोखरा निवासी मनोज मिश्र व उनकी पत्नी रंजना देवी के रूप में हुई है। दोनों इस क्षेत्र में किसी संबंधी के यहां जा रहे थे। बताया जाता है कि आधे पुल पर चल रहे निर्माण कार्य से गाड़ियों के परिचालन में दिक्कत है। इससे वाहन अनियंत्रित हो जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...