हापुड़, मई 13 -- कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले व्यक्ति ने तहरीर दी है। जिसमें उल्लेख किया है कि सोमवार को किसी कार्य से बाइक पर सवार होकर गढ़ आए थे, वापस लौटने पर गांव के बाहर एक मुर्गी फार्म के पास युवक ने रोक लिया और युवक से मारपीट शुरू कर दी। विरोध करने पहुंची उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। इस दौरान युवक की आंख में गंभीर चोट आई है। पीडि़त ने आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। कोवाली प्रभारी निरीक्षक नीरज कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। ---

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...