गंगापार, मई 6 -- शंकरगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के शिवराजपुर चौराहे के समीप मंगलवार सुबह एक बाइक अनियंत्रित होकर ट्रैक्टर से भिड़ गई। बाइक सवार पत्नी की मौत हो गई जबकि उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया है। कृष्णकांत वर्मा निवासी महेवा थाना नैनी प्रयागराज 27 वर्षीय रंजना वर्मा के साथ मऊ (जनपद चित्रकूट) ननिहाल जा रहे थे। शिवराजपुर पहुंचते ही अचानक एक गाय सड़क पर आ गई, जिससे बचाने के प्रयास में उनकी बाइक ट्रैक्टर से जा टकराई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे और घायल को एंबुलेंस से सीएचसी शंकरगढ़ पहुंचाया। डॉक्टर ने रंजना को मृत घोषित कर दिया। पति का प्राथमिक उपचार कर प्रयागराज रेफर कर दिया है। सूचना पाकर पहुंची शंकरगढ़ पुलिस ने बाइक व ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए प्रयागराज भेज दिया ह...