मुरादाबाद, सितम्बर 16 -- थाना क्षेत्र के एक गांव में महिला ने आरोप लगाया है कि वह अपने पति के साथ दवाई लेकर वापस घर आ रही थी। गांव में पिता-पुत्रों ने बाइक रोककर पति के साथ मारपीट शुरू कर दी। महिला का अरोप है कि विरोध पर उसके साथ भी मारपीट कर अश्लीलता की। पुलिस ने मामले में चार के खिलाफ केस दर्ज किया है। थाना क्षेत्र के एक गांव की महिला ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में बताया कि 12 सितंबर की शाम को 6 बजे वह पति के साथ बाइक से दवाई लेकर घर आ रही थी। गांव के अजब सिंह के पुत्र टीटू और दीपू, कमल सिंह के पुत्र मनीष ने उसके पति के साथ मारपीट की। महिला का आरोप है कि उसके साथ भी मारपीट कर अश्लीलता की। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अजब सिंह, टीटू, दीपू और मनीष के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...