रुडकी, सितम्बर 8 -- 21 अगस्त को नारसन खुर्द के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने बाइक सवार दंपति सलमान और उनकी पत्नी पर धारदार हथियार (बलकटी) से हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया था। पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया था। कई सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई और सुरागरसी-पतारसी के आधार पर आरोपियों की पहचान की गई। समीर निवासी लिब्बरहेड़ी और नौमान निवासी मोहल्ला झोझगान पुरकाजी को गिरफ्तार किया है। समीर के कब्जे से एक तमंचा भी बरामद हुआ है। गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ में चौंकाने वाले तथ्य सामने आए हैं। दोनों ने बताया कि सलमान की पुरकाजी निवासी राजा नामक व्यक्ति से पुरानी रंजिश थी। इसके चलते राजा ने सलमान को सबक सिखाने के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी थी। कुछ अन्य युवकों के साथ मिलकर समीर और नौमान ने योजनाबद्ध तरीके से हमले को अंज...