बिजनौर, जून 28 -- नांगल सोती। लक्सर दवाई लेने जा रहे गांव सराय आलम निवासी बाइक सवार दंपति की शुक्रवार शाम डंपर की टक्कर से मौत हो गई थी। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। शनिवार को दोनों के शव सुपुर्द ए खाक किए गए। पुलिस ने बताया कि गांव सराय आलम निवासी इफ्तिखार और उसकी पत्नी यास्मीन शुक्रवार शाम बाइक से दवाई लेने लक्सर (उत्तराखंड) जा रहे थे। रायसी और लक्सर के बीच डंपर की टक्कर से दोनों की मौत हो गई। चालक डंपर छोड़कर मौके से फरार हो गया था। शनिवार दोपहर पोस्टमार्टम के बाद इफ्तिखार और यासमीन के शव गांव सराय आलम लाए गए। दोनों की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुराहाल है। परिजनों ने बताया कि इफ्तिखार फेरी का काम करता था। उसके पांच बच्चे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...