मैनपुरी, मार्च 12 -- छिबरामऊ स्थित ससुराल से एटा के जैथरा वापस लौट रहे बाइक सवार दंपति को ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे 50 वर्षीय बाइक सवार की मौत हो गई तथा उसकी पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और बुधवार को शव परिजनों के हवाले कर दिया। भोगांव कोतवाली क्षेत्र में ग्राम द्वारिकापुर के निकट मंगलवार की देर शाम घटना हुई। मंगलवार को 56 वर्षीय राजवीर सिंह पुत्र पुत्तू सिंह निवासी रुपधनी थाना जैथरा जनपद एटा बाइक द्वारा अपनी ससुराल छिबरामऊ पत्नी अवनीशा देवी के साथ गए थे। राजवीर के ससुर की मौत हो गई थी। होली पर गमी उठाने के बाद दंपति वापस लौट रहे थे। तभी भोगांव के ग्राम द्वारिकापुर के निकट ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे राजवीर की मौत हो गई तथा अवनीशा देवी घायल हो गईं। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल अवनी...