रामपुर, अगस्त 12 -- सैदनगर। बाइक सवार दंपति को अनियंत्रित बोलेरो ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में पत्नी की मौत पति और मासूम बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसे के बाद घर में कोहराम मचा हुआ है। हादसा अजीमनगर थाना क्षेत्र के बहादुरगंज गांव के पास हुआ। मिलक अब्बू निवासी संजीव अपनी पत्नी और बच्चे के साथ बाइक से मुरसेना गए थे। शाम करीब 7:30 बजे वह वापस अपने घर आने लगे। बताते हैं बहादुरगंज गांव के पास सामने से आ रही बोलेरो ने बाइक सवार दंपति को जोरदार टक्कर मार दी। जोरदार टक्कर के बाद तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद मौके पर तमाम राहगीरों की भीड़ लग गई। मौके पर मौजूद लोगों ने सभी घायलों को सड़क किनारे लेटा दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहा...