बरेली, अक्टूबर 1 -- नवाबगंज। नवाबगंज थाना क्षेत्र के डंडिया वीरम नगला गांव के सुखलाल तीन दिन पहले पत्नी मुन्नी देवी के साथ बाइक से कस्बे में आ रहे थे। बिजौरिया रोड पर सामने से तेज आ रही एक ट्रैक्टर टाली ने टक्कर मार दी थी। जिसमें दोनों घायल हो गए थे। जिनका पीलीभीत के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने ट्रैक्टर ट्राली को अपने कब्जे में ले लिया है। घटना की रिपोर्ट घायल दंपति के बेटे दीपक कुमार की ओर से थाना नवाबगंज में दर्ज कराई गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...