फिरोजाबाद, जुलाई 23 -- शिकोहाबाद। शिकोहाबाद के नेशनल हाइवे पर नगला कोठी के पास बाइक सवार दम्पति व उसके बच्चे को एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद एम्बुलेंस बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़कर दूसरी ओर जाकर पलट गई। इस दौरान टक्कर से बचने के प्रयास में कार सवार भी हादसे का शिकार हो गया। हादसे में बाइक सवार दम्पति व उसकी बेटी घायल हो गई। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भिजवाया। अंकित दुबे 34 निवासी चंदईकरा थाना बरनाहल जिला मैनपुरी अपनी पत्नी ऋचा 28, बेटी आरवी के साथ बाइक से दर्शन करने के लिए बालाजी मंदिर में आया था। बालाजी मंदिर में दर्शन कर वह अपने घर जा रहा था। इसी दौरान नगला कोठी के पास बाइक सवार को शिकोहाबाद की ओर से जाती हुई एम्बुलेंस ने टक्कर मार दी। हादसा होते ही एम्बुलेंस अनियंत्रित हो गई। वह डिवाइडर पर ...