बांदा, जुलाई 3 -- बांदा। संवादददता बबेरू में तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। जिसमें पति की मौत हो गई। पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे जिला अस्पताल मे भर्ती कराया गया। मौत की खबर मिलते ही घरवालों में कोहराम मच गया। कमासिन थाना क्षेत्र के साड़ा गांव निवासी 26 वर्षीय नरेश कुमार बुधवार की दोपहर अपनी 22 वर्षीय पत्नी मामता को बाइक में बैठाकर बांदा बुआ सास सुमन से मिलने आ रहा था। सुमन को छत्तीसगढ जाना था। तभी देवरथा मोड़ के पास सामने से आ रही कार ने टक्कर मार दी। हादसे के बाद कार आनियंत्रित होकर बिजली पोल से टकरा गई। हादसे में दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को सीएचसी में भर्ती कराया गया। हालत में सुधार न होने पर दोनों को जिला अस्पताल लाया गया । जहां नरेश की माौत हो गई। पत्नी का इलाज किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...