कुशीनगर, मई 30 -- लक्ष्मीगंज, हिन्दुस्तान संवाद। रामकोला-कप्तानगंज मार्ग पर रामपुर बगहा खास गांव के समीप बुधवार की देर रात दो बाइक में टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार दंपति सड़क पर गिर कर घायल हो गये। रात में हुये हादसे के दौरान सामने से आए अज्ञात वाहन से सड़क पर गिरी महिला को रौंद दिया। इससे उनकी मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलने पर पहुंची पीआरवी 112 की पुलिस ने घायल पति को सीएचसी रामकोला पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद पति की हालत गंभीर बताते हुये मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया। महराजगंज जनपद में श्यामदेउरहवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल के वार्ड नंबर 10 निवासी सुनील वर्मा पुत्र उमाशंकर वर्मा अपनी पत्नी रानी देवी (41)के साथ बाइक से शादी समारोह में रामकोला की तरफ आए थे। शादी समारोह में शामिल होने के बाद वह देर रात लगभग 1...