अमरोहा, मई 16 -- बाइक सवार बदमाशों ने दंपति की आंखों में मिर्च झोंककर आभूषण लूट लिया। इस दौरान भीड़ की मदद से जनपद हापुड़ निवासी एक बदमाश को मौके पर पकड़ लिया जबकि, उसके दो साथी फरार हो गए। सीओ ने मौका मुआयना किया है। तहरीर के आधार पर बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। घटना गुरुवार रात आठ बजे के बाद कोतवाली क्षेत्र के तीसरी मील के नजदीक हुई। कोतवाली क्षेत्र के गांव सिकरौली मिलक निवासी रिंकू अपनी पत्नी पूजा के साथ आदमपुर थाना क्षेत्र के गांव आदमपुर माजरा से दावत खाकर बाइक से घर लौट रहा था। इस दौरान तीसरे मील के नजदीक लिंक मार्ग पर पीछे से बाइक सवार तीन बदमाश आए और दंपति की आंखों में मिर्च पाउडर फेंक दिया। रिंकू की बाइक गिर गई। बदमाशों ने उसकी पत्नी पूजा के सोने के आभूषण लूट लिए। रिंकू ने एक बदमाश को ग्रामीणों की मदद से दबोच लिया ...