लखीमपुरखीरी, अक्टूबर 22 -- पसगवां थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह एक ही बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन युवकों को पीछे से आ रही रोडवेज बस ने रौंद दिया। हादसे में तीनों युवक गंभीर ज़ख्मी हो गए। सभी को परिजन जिला अस्पताल शाहजहांपुर ले जा रहे थे। रास्ते में दो की मौत हो गई। जबकि तीसरे को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां उसकी भी जान चली गई। मरने वालों में दो शाहजहांपुर जिले के और एक पसगवां थाना क्षेत्र के रहने वाले थे। उधर भावलखेड़ा सीएचसी में पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा काटा और शाहजहांपुर के दोनों युवकों का शव रखकर रोड जाम कर दी। उनका आरोप था कि पहले तो घायलों को अस्पताल पहुंचाने में लापरवाही की गई। इसके बाद उनके इलाज में भी लापरवाही बरती गई। पुलिस के काफी समझाने के बाद चार घंटे बाद जाम खुल सका। हादसा पसगवां थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर ताजप...