मेरठ, दिसम्बर 28 -- कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मेरठ-करनाल हाईवे पर बाइक सवार तीन युवकों को ट्रक से कुचलने के आरोपी ट्रक चालक को पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है और उसे जेल भेज दिया गया है। गुरुवार रात हुए हादसे के दौरान बाइक सवार पौहल्ली निवासी आदी और उसके हापुड़ के रहने फूफा भरत सिंह के बेटे वेदांत की मौत हो गई थी। उनका साथी पौहल्ली निवासी आशू गंभीर रूप से घायल हो गया था। वहीं हादसे के बाद चालक ट्रक समेत शामली की ओर फरार हो गया था। पुलिस ने आशू को अस्पताल में भर्ती कराया था और शुक्रवार को उपचार के दौरान आशू की भी मौत हो गई। हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। इसके आधार पर पुलिस ने नए बिना बॉडी के ट्रक और उसके चालक को सरधना क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया। हापुड़ में गंगापुरा कॉलोनी निवासी वेदांत के बड़े भाई गगन ने ट्रक चालक के...